New Ad

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

0

बहराइच : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की नामांकन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि निकाय निर्वाचन 2023 में नामांकन प्रक्रिया का डिज़िटाइजेशन किया गया है और सूचनाएं आनलाइन प्रेषित की जानी हैं। प्रशिक्षण के दौरान आर.ओ., ए.आर.ओ. को डिज़िटाइजेशन के सम्बंध मे प्रदान किये गये प्रशिक्षण के सम्बंध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने नामांकन डिजिटाइज़ेशन प्रक्रिया के सम्बन्ध में फीड बैक प्राप्त करते हुए आर.ओ., ए.आर.ओ. निर्देश दिया कि समस्त रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिया कि आर.ओ. बुक का भली प्रकार से अध्ययन कर आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले अभिलेखों, जमानत धनराशि, निर्वाचन व्यय की सीमा, प्रत्याशी द्वारा पृथक बैंक खाता खुलवाने तथा आदर्श आचार सहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बी.एल. भार्गव के साथ-साथ, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.