New Ad

मिशन शक्ति से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं:-प्रेमावती

0

हरदोई:  सू0वि0,  आज मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के शुभारम्भ के अवसर पर आज प्रातः पुलिस लाइन से मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत आयोजित रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा तथा नुमाईश चौराहा होते हुए शहीद उद्यान में समाप्त हुई। रैली में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इसके उपरान्त शहीद उद्यान में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने जनपद की अर्न्तराष्ट्रीय कोच पूनम तिवारी तथा पैरा बैडमिटन खिलाड़ी रूचि के अलावा अन्य खिलाड़ी बालिकाओं एवं उत्कृर्षष्ट कार्य करने वाली प्रधाचार्य, शिक्षकों व समाज सेवी महिलाओं को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेक योजनायें चली रही है और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम में सभी ने मा0 मुख्यमंत्री जी का वर्चुवल माध्यम से संवाद को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, डीडी कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी एवं भारी संख्या में छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.