New Ad

अब बलात्कारियों को ‘बदनाम’ भी करेगी योगी सरकार, चौराहों पर लगेंगे पोस्टर

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। अब महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, गलत व्यवहार और यौन अपराध करने वालों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों में ऑपरेशन दुराचारी चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस को स्पष्ट और सख्त चेतावनी दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के बीट इंचाज से लेकर सीओ तक जिम्मेदार होंगे

प्रदेश में लगातार महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या और उत्पीड़न की खबरों मुख्यमंत्री काफी नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दण्डित कराने और चौराहों पर पोस्टर लगवाने का का निर्देश दिया है। ऐसे अपराधियों का साथ देने और बचाने वालों के नाम भी उजाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में महिला अपराधों में कमी नहीं आ रही है। लगभग हर दिन किसी न किसी जनपद में महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं

सीएए-एनआरसी के समय भी लगवाए थे पोस्टर

इससे पहले योगी सरकार ने सीएए-एनआरसी के विरोध में दंगा करने और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के भी पोस्टर लगवाए थे। जिसको लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गयी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को तत्काल पोस्टर हटाने का आदेश दिया था। हालांकि सरकार ने पोस्टर नहीं हटाए थे। सरकार की इस कार्रवाई पर जमकर हंगामा हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.