New Ad

हजरतगंज में अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो को रौंदा : हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर

0

लखनऊ : हजरतगंज के गोमती नदी पुल संकल्प वाटिका के पास बेकाबू कार फुटपाथ पर चढ़ गई हादसे में फुटपाथ पर सो रहे दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं राहगीरों ने कार चालक को घेर लिया। कार ओला कैब से संबंध बताई जा रही है वह हजरतगंज से अलीगंज सवारी लेकर जा रही थी

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अंजनी पांडेय के मुताबिक बुधवार रात करीब 10.30 बजे ओला कैब सिकंदरबाग से महानगर की तरफ जा रही थी। उसमें तीन लोग सवार थे। चालक अलीगंज के सेक्टर-क्यू निवासी नीशू चला रहा था कार गोमती नदी पुल के पास पहुंचते ही बेकाबू हो गई। फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक फुटपाथ पर सोने वाले दोनों मजदूर हैं घायलों में सिद्धार्थनगर बघमरा निवासी विनोद कुमार और गोंडा के कर्नलगंज के गुरसरी निवासी दिनेश शामिल हैं दोनों देर शाम को मजदूरी करने के बाद पुल के पास पहुंचे। वहीं सो रहे थे इसी बीच बेकाबू कार फुटपाथ पर चढ़ गई दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के दौरान कार के दो पहिये तेज धमाके के साथ फट गये। वहीं कैब चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.