लखनऊ:में कोरोना वायरस के प्रकोप और कनिका कपूर के लखनऊ पार्टी में शामिल होने से शासन प्रशासन की नीद उड़ गई।वही हज़रतगंज के जनपथ मार्किट में डीएम अभिषेक प्रकाश ने नेतत्व ने नगर निगम की टीम ने हजरतगंज स्थित जनपथ मार्केट में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सेनेटाइजेशन व माॅपिंग का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
वही डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया की पुरे सहर में 150 यूनिट लगाई गई है जो सब जगह सेनेटाइज कर रही है।जनता से मेरी अपील है की जब तक कोई अति आवश्यक कार्य न हो तब तक बाहेर न निकले भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाये।जो लोग पॉजिटिव जिन जगह पर गए है उस जिगेह पर सेनेटाइज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो भारत की जनता को सन्देश दिया था मैं भी लखनऊ की जनता से अपील करा हूँ।