New Ad

मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक बार में 5 लोग पढ़ रहे नमाज- मौलाना जैनुल

0

लखनऊ : कोरोना वायरस और लाकडाउन कि वजह से लगभग 70 दिन से सभी धार्मिक स्थल बंद थे। वहीं केंद्र ने गाइडलाइन जारी करते हुए 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति दे दी है। आज लखनऊ में सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगो के लिए खोल दिया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी गयी है।

वहीं आज गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदो में भी पांच लोगों ने नमाज़ अदा की साथ ही मस्जिद में अन्दर जाने से पहले थर्मल स्क्रिनिंग, सेनेटाइजर और मास्क लगाने के बाद ही मस्जिद में अन्दर प्रवेश की अनुमति दी गयी। इस मौके पर मस्जिद के इमाम कहा सरकार की जितनी भी गाइडलाइन है हम उनको फ़ॉलो कर रहे हैं। मस्जिदों में एक बार में पाँच लोग ही नमाज़ पढ़ रहे हैं। वहीं चार जमात लगायी जाएगी जिसमें 5 कि तादाद में चार बार मे लोग नमाज़ पढ़ेंगे।

इमाम ने बताया कि मस्जिद में सैनिटाइजर का इंतज़ाम किया गया है साथ ही लोगों से कहा गया है कि वो वुजू घर से ही करके आए और मास्क सबको लगाना ज़रूरी है। उन्होंने कहा लंबे अरसे के बाद इबादतगाहें खुली हैं जिसके बाद काफ़ी अच्छा लग रहा है। अल्लाह से दुआ करते हैं कि ये माहौल बना रहे और जल्द ही कोरोना वायरस दुनिया से ख़त्म हो। वहीं मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आए व्यक्ति ने कहा कि लंबे समय के बाद मस्जिद मे नमाज़ पढ़ रहे हैं जिसके लिए अल्लाह के शुक्रगुज़ार है। साथ ही भारत सरकार द्वारा अनलॉक-1 में दी गयी रियायत के बाद मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति मिली है हम सरकार के भी शुक्रगुजार है

Leave A Reply

Your email address will not be published.