New Ad

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमारा नेता कैसा हो नामक नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

0

पहला (सीतापुर) :  सामाजिक संस्था पेस लखनऊ एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन बैंगलोर की ओर से सहायतित परियोजना पंचायती राज सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत 7 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक विकासखंड पहला जनपद सीतापुर की 30 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत चुनिंदा 10 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जागरूकता हेतु हमारा नेता कैसा हो नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के अंतर्गत युवा टीम के कलाकारों  द्वारा प्रत्येक गांव में पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को एक जगह इकऋा किया और सभी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए सभी को जागरूक किया और उन्हें बताया कि मतदान करने से पहले हम अपने नेता को कैसे चुने हमारा नेता कैसा होना चाहिए जो कि आने वाले 5 साल में हमारे पंचायत का विकास किस तरह से करेगा। यदि हमारे गांव में आरक्षण के तहत महिला सीट है तो उम्मीदवार सिर्फ  नाम की ही न हो उम्मीदवार ऐसी चुनाव करें जो अपने काम स्वयं से करने की क्षमता रखती हो ताकि वह पांच साल किसी की कठपुतली बनकर काम न करें।

इस दौरान सभी को यह भी बताया गया कि हम अपना मतदान कैसे करें नकली मत पेटी व नकली मतपत्र के माध्यम से गांव के नए मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं को प्रदर्शन करके दिखाया गया कि हम बैलट पेपर का प्रयोग कैसे करें, उसको कैसे मोड़ते हैं मोहर कैसे लगाये। इस तरह गांव के लोगों को जानकारी दी गई। गांव के लोगों ने बहुत ध्यान पूर्वक नुक्कड़ नाटक टीम की बातें सुनी और उस पर अमल करने की बात कही। नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकार अतुल कुमार संतोष कुमार राजाराम हरीश रूचि सुनीता और तनुजा द्वारा यह कार्यक्रम गांव.गांव में जाकर आयोजित कर नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन इन गांवों में किया गया। शिवरा, मलेथू, दुघरा, कोरार, सैर, दौलतपुर, खेरिया, मवैया, बेरसापुर, रायपुर, पहला में हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में परि टीम हरिओम बाजपेई, योगेन्द्र रमन, विनय, शैलेन्द्री, आंकाक्षा, तनुजा का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.