New Ad

क्षमता बृध्दि प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0

देवरिया: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत देवरिया जनपद के सदर विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय क्षमता बृध्दि प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख पवन कुमार जायसवाल उर्फ पिंटू जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया।

उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय व्यवस्था में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है ग्राम पंचायत से बनने वाली योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने तथा उनके प्रस्ताव पर विचार करने के लिए क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी रखेंगे तो वह उन योजनाओं का आम जनमानस को लाभ दिला सकेंग।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत  चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी ने कहा कि दो या दो से अधिक ग्राम पंचायत को जोड़ने की कड़ी के रूप में क्षेत्र पंचायतें कार्य करती है, ऐसे सभी कार्यों को जो ग्राम पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित नहीं किया जा सका है उन सभी कार्य योजनाओं को क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना के माध्यम से सम्मिलित कर सकते हैं और क्षेत्र पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं ।राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने सतत विकास लक्ष्य के पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम अपने  क्षेत्र पंचायत को गरीबी मुक्त क्षेत्र पंचायत बनाना

चाहते हैं तो इसके लिए सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर तथा सत्य प्रतिशत लोगों को इसका लाभ दिला कर इस कार्य को कर सकते हैं ,उन्होंने गरीबी मुक्त गांव, स्वास्थ्य गांव पर्याप्त जल युक्त गांव तथा आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाले गांव बनाने के लिए किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया साथ ही मातृभूमि योजना के संदर्भ में भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी प्रदान किया प्रशिक्षिका रागिनी दीक्षित ने क्षेत्र में महिला हितैषी ग्राम पंचायत बनाने पर चर्चा किया ।सह प्रबंधक डी पी आर सी बृजेश नाथ त्रिपाठी ने पर्याप्त जल युक्त गांव के संदर्भ में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दिया।

उन्होंने ने कहा कि यह प्रशिक्षण क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करेगा जिससे कि आगामी वर्षों में वह अपने कार्यों और दायित्व का सही तरीके से निर्वहन कर सकेंगे। उक्त अवसर पर शंभू नाथ दुबे विनय तिवारी, विनय पांडे, हरिपाल यादव ,अरशद खान, चंदन चौहान आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.