New Ad

यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 1403 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 35 हजार के पार, अबतक 913 की मौत

0

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को भी यह सिलसिला बरकरार रहा। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1403 नए मामले शनिवार को सामने आए। इससे पहले शुक्रवार यानी 10 जुलाई को सबसे ज्यादा 1347 नए मामले सामने आए थे।

राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 35 हजार 92 हो गई है। इनमें से 22 हजार 689 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 11 हजार 490 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या प्रदेश में अब 913 हो गई है।

कल रिकॉर्ड 42 हजार 354 सैंपल की हुई जांच

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ने टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड सेट किया है। हमने कल सर्वाधिक 42 हजार 354 सैंपल की टेस्टिंग की, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अबतक कुल 11 लाख 16 हजार 466 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.