New Ad

डीएम के प्रयास से ग्राम ग्यारह सौ रेती मंझारा तौकली में ग्रामवासियों का धरना हुआ समाप्त

0

 

 

बहराइच । तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम ग्यारह सौ रेती मंझारा तौकली में घाघरा नदी द्वारा हो रहे कटान को लेकर ग्रामवासीगण 15 सितम्बर 2022 से धरने पर बैठे थे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व अधि.अभि. सरयू नहर ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने धरना स्थल पर पहुॅच कर धरने पर बैठे ग्रामवासियों से वार्ता की गई।
धरना स्थल पर ग्रामवासियों से वार्ता के दौरान अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड श्री कुशवाहा ने बताया कि घाघरा नदी की कटान को रोकने हेतु स्पर निर्माण की कार्य योजना तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जाने तथा तात्कालिक रूप से 17 सितम्बर 2022 से कटान रोकने हेतु अस्थायी समाधान कराये जाने सम्बन्धी आश्वासन से संतुष्ट होकर ग्रामवासियों द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया गया है कि कटान रोधी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.