New Ad

सरकार को नहीं पता ड्रैगन से निपटने की तरकीब :राहुल गांधी

0

दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर पिछले लंबे समय से तनाव जारी है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को चीन की हरकतों से निपटने की तरकीब पता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की हरकतों को नजरअंदाज करने से भविष्य में मुश्किलें पैदा होंगी। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, केंद्र सरकार को समझ नहीं आ रहा कि चीन से कैसे निपटा जाए। आज उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने से भविष्य में बड़ी मुश्किलें पैदा होंगी।

राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया था, उसमें दावा किया गया है कि डेमचोक इलाके में भारतीय सीमा के भीतर चीन की सेना ने टेंट लगा दिया है और दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच बातचीत के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हो सकी है।राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.