लखनऊ : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन है। और ये लॉकडाउन का चौथा चरण है। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार ने तमाम रियायतें दी हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी प्रशासन ने लॉकडाउन में क्या खुला और क्या बंद रहेगा इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की थी। राजधानी में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश पर पार्कों को भी नियम के तहत खोलने की अनुमति मिल चुकी है।
कोरोना महामारी और लाकडाउन के बीच राजधानी की सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वा बाजार पूरी तरह से बन्द थे। लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमो के तहत राजधानी बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति मिलने से काफी राहत देखने को मिल रही है, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बाजारों में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं आज अमीनाबाद में मार्केट को खोला गया है। और मार्केट को खोलने के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार एक दिन एक तरह और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है। व्यापारियों ने भी जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का पालन करते हुए सभी नियमो का पालन कर रहे हैं