New Ad

ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या की बरसी पर इजराइली अखबार की वेबसाइट हैक

0

दुबई : ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की बरसी के अवसर पर हैकरों ने सोमवार तड़के यरुशलम पोस्ट नामक एक इजराइली अखबार की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर लिया। हैकरों ने समाचार पत्र की वेबसाइट से उसकी मूल सामग्री को हटाते हुए इजराइल के अघोषित परमाणु कार्यक्रम स्थल पर हमले की एक तस्वीर को लगा दिया

किसी भी समूह ने हालांकि अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, यरुशलम पोस्ट की वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीर को दो साल पहले इराक में अमेरिकी-ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के प्रतिष्ठित रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी से जोड़कर देखा जा रहा है। तस्वीर में एक मिसाइल को दिखाया गया है

हैकरों ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें इजराइल के डिमोना शहर के पास शिमोन पेरेज नेगेव परमाणु अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाते हुए ईरानी सेना के हमले को दिखाया गया है। शिमोन पेरेज नेगेव परमाणु अनुसंधान केंद्र में बीते कई दशकों से इजराइल का अघोषित परमाणु हथियार कार्यक्रम चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.