New Ad

लखनऊः संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव घर से बरामद, हत्या की आशंका

0

मैनपुरी निवासी मृतका दो दिन पहले आगरा जाने की बात कहकर घर से निकली थी

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतका मैनपुरी की मूल निवासी है। जो आगरा के साकेत हास्पिटल में नर्स के पद पर तैनात है। मृतका के परिजनों को उसकी मौत की सूचना एक स्थानीय युवक ने बुधवार देर रात करीब 11 बजे दी। जिसके बाद लखनऊ पहुंचे युवती के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों को युवती के आत्महत्या करने की सूचना दी गयी थी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने नीलम की हत्या का शक जाहिर किया है।

फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गयी है। जिसे हत्या के कई साक्ष्य मिले हैं। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है। परिजनों ने बेटी की हत्या का शक यहीं रहने वाले एक युवक दुष्यंत पर जाहिर किया है। दुष्यंत ने ही बुधवार देर रात युवती की बहन को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार मड़ियांव थाना क्षेत्र की प्रियदर्शिनी कॉलोनी सेक्टर-बी में एक मकान में युवती का शव मिला है।

शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे शक जताया जा रहा है कि युवती की हत्या करीब दो दिन पहले की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा मिला है। एक रस्सी किचन में लटकी हुई थी। मृतका के गले पर कसाव के निशान भी मिले हैं।

परिजनों ने दूर के रिश्तेदार युवक पर लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ पहुंचे मृतका के चाचा नैन सिंह यादव ने बताया कि 26 मई को बेटी आगरा जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसने कहा था कि वह अपनी ड्यूटी पर जा रही है। लेकिन न जाने कैसे वह लखनऊ आ गई। नैन सिंह ने बताया कि बुधवार रात दुष्यंत नामक एक युवक ने नीलम की बड़ी बहन को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद हम लोगों यहां पहुंचे। नैन सिंह के अनुसार दुष्यंत उनका दूर का रिश्तेदार है। उन्होंने युवती की हत्या का शक दुष्यंत पर ही जाहिर किया है। आरोपी दुष्यंत लखनऊ स्थित सचिवालय में पशु पालन सचिव का कार चालक बताया जा रहा है।

युवती का पति के साथ चल रहा था तलाक का मुकदमा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की शादी कई वर्ष पहले मैनपुरी में ही एक युवक के साथ हुआ था। जिसके साथ अब तलाक का मुकदमा चल रहा है। विवाद के बाद से मृतका मैनपुरी में अपने परिजनों के साथ ही रह रही थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.