New Ad

विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय दिन का शुभारम्भ किया सांसद ने

0

उन्नाव : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पारम्परिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय दिन का शुभारम्भ सांसद डा0 सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज ने फीता काटकर दीप प्रज्वलन करके किया,मेले को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि कृषि विभाग किसान मेलों का आयोजन कराकर सरकार की योजनाओं को किसानों के घर-घर तक पहुॅचाने का कार्य कर रहा है यह सराहनीय है देश सदियों से ऋषि प्रधान एवं कृषि प्रधान रहा है ऋषि मार्गदर्शन करते रहे है और किसान अन्न पैदा करने में लगा हुआ है। देश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी से जुड़ी है किसान की कृषि को उद्योग का दर्जा मिलेगा और किसान का भाग्य बदलेगा।

प्रधानमंत्री ने सीधे किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजने का कार्य किया है यह किसानों का सम्मान है और इससे किसानों को आगे बढ़ने का, अपनी आमदनी को दोगुना करने का, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी किसान आॅन लाइन कम्प्यूटर से ही आवेदन करके किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर प्राप्त कर सकते है। मेले में आये हुये सभी किसानों, माताओं-बहनों से अपील की कि वे अपने-अपने ग्रामों में सभी परिवारों में योजनाओं का लाभ पहुॅचाने का कार्य करें उनके पंजीकरण भी करायें।

कृषि वि0वि0 के वैज्ञानिक डा0 यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसान भाई खेती के साथ-साथ पशुपालन अवश्य करें,पशुपालन करने से इससे जहाॅ इनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी वहीं दूसरी ओर किसानों के परिवारों के स्वस्थ रहने के साथ-साथ उनकी भूमि भी गोबर की खाद मिलने से स्वस्थ रहती है किसानों भाई गौमूत्र और गोबर से बीजामृत जीवामृत बनाकर जैविक खेती कर सकते है डा0 शशिकान्त ने गेहूॅ की अच्छी पैदावार लेने की सलाह दी उन्होने कहा कि 30-35 दिन पर खरपतवारनाशी का प्रयोग करें और 20 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करें,खेत में जिस जगहर पर गेहॅॅू की फसल न हो एवं ऊसर का पैच हो उस स्थान को गोबर की खादध्पुआल से ढक दें जिससे आगामी दिनों में ऊसर का उपचार हो सके।

उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। मेले में जनपद उन्नाव के अतिरिक्त जनपद रायबरेली, फतेहपुर से भी किसान भाइयों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 800 से अधिक किसान एवं भारी संख्या में महिलायें भी उपस्थित रहीं,मेले में उद्यान विभाग और यू0पी0डास्प द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी किसानों के आकर्षण का केन्द्र रही,किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीकरण कराया और अभिलेख भी ठीक करायें,कार्यक्रम में चन्द्रशेखर आजाद  कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डा0 एन0पी0एस0 यादव,डा0 शशिकान्त ने भाग लिया,उक्त के अतिरिक्त डा0 नन्द किशोर उप कृषि निदेशक,डी0पी0 सिंह एवं मनोज कुमार पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.