New Ad

सलमान खान की मुन्नी हर्षाली बन गई हैं शायर, उनकी नई अदा पर आ जाएगा दिल

0

बॉलीवुड  : सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से फेमस हुई मुन्नी यानी  हर्षाली मल्होत्रा ने इन दिनों एक नया टैलेंट सीख लिया है. फिल्म करने के बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. बीच में वो मीडिया कलाइमलाइट से दूर रही थीं और कुछ महीने पहले उन्होंने कैमरों के सामने आकर अचानक धमाका कर दिया. जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गईं. हर्षाली ने जो पोस्ट किया है वो बड़ा ही मजेदार है उन्होंने अपनी बात शायराना अंदाज में कही है. जो पोस्ट उन्होंने किया है वो उसकी लाइनें हैंज्पहले जाते थे स्कूल तो आता था मजा, अब नहीं जा पाते तो मिल रही सजाज्पहले आता था सब समझ, अब है कम आता, कब खुलेगा स्कूल भगवान ही है जानताज्

इन लाइनों में उन्होंने स्कूल मिस करने की बात हो जिस अंदाज में लिखा है उसे अब तक 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साफ है उनकी ये बात, उनके और सलमान खान के फैंस को काफी पसंद आ रही है.हर्षाली इन दिनों घर पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है उसके मुताबिक उन्हें आठवीं क्लास में प्रमोट कर दिया गया है. वो स्कूल जाने की मस्ती को मिस कर रही हैं. उनको इंतजार है कि जल्दी से जल्दी स्कूल खुल जाएं. कोरोना के वजह से बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जा रहा है. पढ़ाई का सिस्टम ऑनलाइन हो गया है. जिसकी कमी ये है कि बच्चों को टीचर्स की बात ज्यादा समझ नहीं आती. उसका दर्द भी हर्षाली ने बयान किया है. मातापिता के साथ बच्चों की भी अब ये चिंता है कि स्कूल में पढ़ाई का पुराना वाला माहौल कब बहाल होगा. इसका किसी के पास साफ-साफ जवाब नहीं है.

हर्षाली मल्होत्रा को सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान से लाइमलाइट मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तान से भटककर आई एक ऐसी बच्ची का रोल निभाया था जो बोलने में असक्षम थी.  सलमान की फिल्म में आने से पहले को टीवी में छोटे रोल करती थीं. 7 साल की उम्र में उनका चयन बजरंगी भाईजान के लिए हुआ जिसके बाद वो बाल कलाकारों के सुपरस्टार्स की श्रेणी में आ गईं. अब मुंबई में रहती हैंवैसे हर्षाली दिल्ली की हैं लेकिन अब वो मुंबई में रहती हैं. उनके माता-पिता फिल्म में आने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे. शूट के दौरान सलमान को हर्षाली से इतना प्यार हो गया था कि उन्होंने उसे अपनी भांजी बना लिया था और वो अब सलमान को मामा कहकर बुलाती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.