कहा, कुछ बाहरी ताकतें मुस्लिम युवाओं का करना चाहती हैं गलत इस्तेमाल
लखनऊ : मौलाना यासूब अब्बास ने देश व प्रदेश के मुसलमानों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ संदेशों से सावधान रहने को कहा है। धर्मगुरू ने सोमवार को एक बयान जारी कर उन संदेशों की मजम्मत (निंदा) की है, जिनमें अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के नाम पर लोगों को भड़का कर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लालकिला पर झण्डा न फहराने से रोकने की अपील की जा रही है।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मैं उन लोगों की मजम्मत करता हूं जो मुल्क की एकता को तोड़ना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह गलत है। मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह खुद ऐसे संदेशों और लोगों का बहिष्कार करें। मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान हमारा वतन है। कुछ बाहरी ताकतें देश के मुस्लिम युवाओं को भड.का उनका गलत इस्तेमाल करना चाहती हैं।
बता दें कि बीते शनिवार और रविवार को लगातार लखनऊ के कुछ पत्रकारों को अज्ञात विदेशी नंबरों से भड़काऊ संदेश भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों में पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के नाम पर भड़का कर 15 अगस्त को हंगाम खड़ा करने की साजिश रची जा रही है