New Ad

नगर क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा ने पेश किया अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड

0

दिल्ली : आम आदमी पार्टी से राजेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा ने रविवार को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड पहला साल बेमिशाल पेश किया। उन्होंने कहा कि पिछला साल कोरोना के कारण बेहद मुश्किल भरा रहा, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनता की सेवा का हर मुमकिन प्रयास किया। राघव चड्ढा ने कहा कि 24 घंटे विधायक हेल्पलाइ9910944444 की शुरूआत की है। क्षेत्र के निवासियों के लिए हेल्पलाइन एक जीवन रेखा के रूप में बनकर उभरी है। इस हेल्पलाइन पर अभी तक 75074 कॉल आई हैं और लोगों की मदद की गई। इसके अलावा बुद्ध नगर, गैस गोदाम टोडापुर, दसघरा समेत कई ऐसे इलाकों में पानी पहुंचाया, जहां आजादी के बाद आज तक पानी नहीं पहुंचा था। साथ ही पुरानी पानी की लाइनों को बदला गया।

उन्होंने कहा कि 35 नई सड़कों के प्रोजेक्ट तैयार करवाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर नई सड़क बनाने एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत करने का कार्य किया गया। उन क्षेत्रों तक भी सड़कें बनाई गईं, जहां पर आजादी के बाद भी विकास नहीं हुआ था। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे के लिए 2300 स्थान चिन्हित किए गए। दो हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं हैं। करीब 2.42 किलोमीटर की नई सीवर लाइन डाली गई। वहीं 150 से ज्यादा वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.