New Ad

बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने निकाला पैदल मार्च  

0

कमलापुर सीतापुर :  बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को कमलापुर पुलिस टीम ने कस्बा में पैदल मार्च करके कस्बेवासियों को जागरूक करते हुये लोगों से बच्चों से भीख मंगवाने वालों की सूचना प्रशासन और पुलिस को देने की अपील की। प्रदेश में बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में शासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देशों के बाद एसपी आरपी सिंह ने बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ  जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

 

इसी क्रम में शनिवार को कमलापुर पुलिस के एसआई विजय पाल सिंह, एसआई मोहम्मद कलाम, आरक्षी अमित सिंह, सीमा सिसोदिया, बबीता आदि ने कस्बे में पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान टीम ने कस्बे के मोहल्ला गंज, स्टेशन रोड, छोटा चैराहा, बड़ा चैराहे पर भीख मांगने वाले बच्चों के संबंध में जानकारी ली। हालांकि टीम को कोई बाल भिखारी नहीं मिला। कमलापुर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि टीम ने विभिन्न मोहल्लों में जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने मोहल्लेवासियों से अपील की कि अगर कोई भी व्यक्ति बच्चों से भीख मंगवाता दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.