मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की
लखनऊ : चीनी सेना के हमले में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से पूरे भारत में आक्रोश दिख रहा है। चीनी की इस धोखेबाजी वाली हरकत के लिए भारतीय जनता प्रधानमंत्री मोदी से सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है। व्यापारियों, राजनीतिक दलों और बुद्धिजीवियों ने भारत में चीनी उत्पादों की बिक्री बंद करने और चीनी कंपनियों से निर्माण ठेकों से बाहर करने की मांग की है। इसी क्रम में शनिवार को जुमे की नमाज के बाद लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर आॅफ इंडिया में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के नेतृत्व में चीनी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। नमाज के बाद लोगों ने चीन की बर्बरता के खिलाफ एहतिजाज किया
मौलाना ने कहा कि चीन को सबक सिखाना जरूरी है। हमारी अपील है कि भारत सरकार देश में चीनी उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाए। साथ ही जनता और व्यापारियों से अपील है कि न ही चीनी उत्पाद खरीदें और न ही बेचें