लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी को नहीं बुलाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताया है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को लेकर पीएम ने बैठक बुलाई है। जिसमें आम आदमी पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया गया है। इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को नहीं बुलाये जाने पर संजय सिंह ने कहा कि सीमा विवाद को लेकर इतनी महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के किसी नेता को ना बुलाए जाने पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की। संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र में अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है 4 सांसद हैं देश भर में संगठन लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नही चाहिये कल की बैठक में प्रधानमंत्री जी क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है