New Ad

एसपी ने ललिता देवी मंदिर का किया निरीक्षण

0

नैमिषारण्य (सीतापुर) : तीर्थ स्थित माँ ललिता देवी के मंदिर में चैत्र के पहले नवरात्रि के दिन मंगलवार को सुबह से ही माता शैलपुत्री की आराधना हुयी। पूरे दिन मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना मांगी। साथ ही भक्तो ने शुभमुहूर्त के साथ ही कलश स्थापना कर आदि शक्ति की उपासना शुरू की। चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां ललिता देवी के मंदिर परिसर में विशेष साज सज्जा की गयी है। मंदिर के चारों कोनों पर एलईडी लाइट व मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। सोमवार को दर्शन हेतु पधारे आईजी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार मन्दिर प्रवेश द्वार पर बैरीकेटिग करके मेटल डिटेक्टर भी लगाए गये हैं। माक्स व सोशल डिस्टेंस के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश करानें में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए वालेण्टियर के रूप में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शुभम दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष सतीश शास्त्री, महेश तिवारी, जिला मंत्री विहिप आचार्य सुधीर द्विवेदी तैनात रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.