लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजे के विद्यार्थियों ने किया आई.सी.एस.ई./आई.एस.सी. परीक्षा-2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन
लखनऊ : को आई.सी.एस.ई.आई.एस.सी. का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। आईसीएसई परीक्षा-2020 में 848
एवं आईएससी में 727 छात्र/ छात्रायें सम्मिलित हुए।
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के आई.सी.एस.ई. परीक्षा में 74 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक तथा ल226 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 497 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। आई.एस.सी. परीक्षा में 29 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 115 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 265 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
अनुपमा प्रजापति (लखीमपुर खीरी शाखा) ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी में एलपीएस टाॅपर रही तथा अफीफा नोमानी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईसीएसई में एलपीएस टाॅपर रही। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ. एस0 पी0 सिंह, एमएलसी एवं मुख्य प्रशासिका कान्ति सिंह, प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स आशा सिंह, नेहा सिंह व हर्षित सिंह, प्रधानाचार्या मीना टांगड़ी व किरन मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।
Citizen Voice, a Hindi Daily Newspaper brings the Latest & Breaking News actively. Read Latest News with powerful Headlines today from India & Around the World on Sports, Business , Health & Fitness , Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions and many more categories
from leading columnists.