New Ad

संदिग्ध वाहनों व लोगों की हुई तलाषी, उल्लंघन पर हुए चालान

0

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया पैदल गश्त

मुख्य बाजार, ढाबों आदि जगहों पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियेां को किया चेक

महोबा : पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ढाबा आदि जगहों पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात किया गया है।

महोबा सहित पूरे जिले में यह अभियान चलाया गया। अभियान में लोगांे को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहनों के ई-चालान किये गये। बता दें कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस बेहद सक्रिय और सतर्क नजर आ रही है। पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अभियान को लेकर नियमों के प्रति लापरवाह लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.