सीतापुर: खैराबाद शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों में जोश भरने के साथ ही उन्हें नई तकनीक से रूबरू कराने और स्वयं नई विधियां तलाश कर नवाचार के माध्यम से शिक्षण के गुण विकसित करने में सहायक है। आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में उर्दू भाषा को समाहित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि अन्य विषयों के साथ साथ उर्दू भाषा के शिक्षण को और प्रभावी बनाते हुए नई शिक्षा नीति के तहत सभी भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयास साकार किये जा सकें।
यह बात आज डायट खैराबाद में उर्दू शिक्षकों के प्रशिक्षण के समापन अवसर प्रशिक्षित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक, डायट वीके दुबे ने कही। उन्होंने कहा कि सीतापुर जनपद पूरी तरह से विभागीय आदेशो पर आगे बढ़ते हुए निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर है। आशा की जानी चाहिए कि आप सब शिक्षकों की मेहनत, लगन और निष्ठा से जनपद लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होगा। प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक वीके दुबे ने कहा कि डायट में प्रत्येक विषय की ट्रेनिंग हो रही है और जनपद के शिक्षकों के माध्यम से बच्चे लगातार लाभान्वित होकर लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर बढ़ रहे हैं जोकि सकारात्मक पहल कही जा सकती है।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक/प्रवक्ता उर्दू शाह खालिद के अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मस्त हफ़ीज़ रहमानी और शायर सलमान अख़्तर भी मौजूद रहे। नोडल शिक्षक शाह खालिद ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि इस प्रशिक्षण से विद्यालयों में पठन-पाठन में सुधार होगा बच्चों को सीखने में आसानी होगी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व कार्यक्रम मुख्य अतिथि मस्त हफ़ीज़ रहमानी ने कहा कि यह ख़ुशी का अवसर है कि सरकार ने सभी विषयों की अच्छी तालीम के लिए तहरीक चलाकर ट्रेनिंग देंने का काम किया है। सीतापुर ऋषियों-मुनियों, सूफी-सन्तो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और साहित्यकारों, शिक्षकों की सरज़मीन रही है। शिक्षक समाज की ज़िम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को संभाल कर रक्खे और आने वाली नस्लो को यह विरासत सौपने का काम करे। जिसके लिए स्कूल से अच्छी और कोई जगह नही हो सकती जहां बच्चे तरबियत हासिल करते हैं।
शायर सलमान अतहर ने भी अपने ख्यालात का इज़हार किया, कार्यक्रम संचालन प्रशिक्षक खुशतर रहमान ने किया और ट्रेनिंग की रिपोर्ट प्रशिक्षक अनवर अली ने पेश की। इस मौके पर प्राचार्य/उप शिक्षा निदेश व मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले 82 शिक्षकों व 4 ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।