हमीरपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं एक युवक के गंभीर रूप से चोटिल होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया तो वही दूसरा घायल अपने गृह जनपद में उचित इलाज कराने की बात कहकर चिकित्सकों से छुट्टी लेकर चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव निवासी अर्जुन निषाद (18) पुत्र श्याम नारायण निषाद जो बांदा जनपद से अपनी बहन के यहां से अपने घर वापसी आ रहा था तभी छिरका और भवानी गांव के मध्य लोडर ने उसे सामने से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राहगीरों द्वारा उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर बताया गया कि दुर्घटना में उसके पैर की हड्डी बाहर निकल आई है वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं दूसरी घटना के अनुसार महोबा जनपद के बम्हरौली कला गांव निवासी चाचा भतीजा चित्रकूट से बाइक द्वारा वाया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक में पीछे बैठा पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उसके भतीजे द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वह उचित इलाज कराने के लिए चिकित्सकों से छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद लौट गया।