New Ad

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

0

मुंबई : अपनी लाज़वाब अदाकारी से भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।

कुमार 98 वर्ष के थे।

हिंदी फिल्म जगत में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार पिछले मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर कोविड गहन चिकित्सा इकाई आईसीयु में भर्ती थे। उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने पीटीआई भाषा को बताया लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुबह आठ बजकर एक मिनट पर लिखा भारी मन और बेहद दु:ख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।

अदाकारा सायरा बानो के पति दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के कारण पिछले महीने छह जून को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था। उन्होंने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में मुगल ए आजम देवदास नया दौर तथा ‘राम और श्यामजैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में नजर आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.