New Ad

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को नहीं मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही महिलाओं को दीपावली से पहले झटका लगने वाला है. दो तिहाई लाभार्थी महिलाएं दीपावली पर फ्री एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) पाने की प्रदेश सरकार की योजना से वंचित रह सकती हैं. इसकी वजह उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणित न होना बताई गई है

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की करीब दो तिहाई लाभार्थी महिलाएं दीपावली से पूर्व मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) पाने की प्रदेश सरकार की योजना से वंचित रह सकती हैं. खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार उज्ज्वला योजना के करीब 54.04 लाख लाभार्थियों का ही आधार सत्यापित है जबकि निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का लाभ प्रदेश में 1.75 करोड़ गरीब महिला लाभार्थियों को दिया जाना है

आधार वेरिफाइड पर मिलेगा लाभ

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू के अनुसार सिर्फ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आधार वेरिफिकेशन का कार्य पूरा होता जाएगा. मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा. वहीं इंडियन आयल कंपनी के उप महाप्रबंधक रमेश कुमार के अनुसार आधार वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि दीपावली से पहले कितने लाभार्थियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिल पाएगा

मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान

दरअसल योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है. सरकार ने साल में दो बार अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है. खाद्य एवं रसद विभाग की इस योजना को कैबिनेट ने मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की है. योजना के तहत लाभार्थी को पहले खुद एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराना होगा और इसके पांच दिन बाद उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल कंपनियों द्वारा राशि भेजी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.