New Ad

Bahraich Breaking News

0

जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आयोजित हुई बैठक

बहराइच : जनपद में अध्यक्ष, जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 26 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक दिये जा सकते है। नामांकन हेतु उम्मीदवार, प्रस्तावक तथा अनुमोदक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 26 जून 2021 को अपरान्ह 03:00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। जबकि उम्मीदवारी की वापसी सूचना उम्मीदवार, प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा 29  जून 2021 को पूर्वान्ह 1100 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में दी जा सकती है। यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो मतदान जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे के मध्य होगा।

इस अवसर पर एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

डीएम की अध्यक्षता में बैंकों की डीसीसी डीएलआरसी बैठक सम्पन्न

बहराइच : बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षा समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं से सम्बन्धित बैकों को दिये गये लक्ष्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि स्वरोजगारपरक योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न बैकों में लम्बित पत्रावलियों का यथाशीघ्र निस्तारण कराते हुए लाभार्थियों को ऋण का वितरण सुनिश्चित करायें जिससे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने कृषि, केसीसी, डेरी केसीसी, मत्स्य केसीसी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा बैंको को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय। बैठक में एसडीजी गोल्स 2030 पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के हितग्राही पत्नी को दो-दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, एलडीएम अमित गौरव, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक बहराइच दीपक गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त भिन्गा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

बकाया गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान किया जाय: डीएम

बहराइच : चीनी मिल चिलवरिया के गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चीनी मिल चिलवरिया के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान चीनी मिल के यूनिट हेड प्रेम नारायन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्पादन सब्सिडी के रूप में 15 करोड़ 44 लाख रूपये शीघ्र ही चीनीमिल को प्राप्त होने वाला है। इस धनराशि से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि प्राप्त होने वाले सब्सिडी की धनराशि का शत प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानों को करायं इसमें किसी प्रकार का व्यववर्तन पाये जाने पर मिल के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होनें जिला गन्ना अधिकारी को भी निर्देश दिया कि चीनी मिल द्वारा प्राप्त सब्सिडी धनराशि का यदि किसी अन्य मद में उपयोग किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आता है तो मिल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, मुख्य महाप्रबन्धक चीनीमिल चिलवारिया पी.एन. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

सिंगल स्टेज व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू कराये: डीएम

बहराइच : जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सिंगल स्टेज व्यवस्था प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागियों अधिकारियों एवं परिवहन ठेकेदारों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि जिले में सिंगल स्टेज व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। सिंगल स्टेज व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग न करने वाले परिवहन ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करायी जाय।

बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद में गेहू  भण्डारण हेतु 1.5 लाख कंतल क्षमता वाले नये भण्डारण स्थल का चयन कर लिया गया है। नये भण्डारण स्थल पर उतार का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, डीएसओ अनन्त प्रताप, पूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग स्पेक्टर, एफसीआई के प्रतिनिधि, क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधि सहित परिवहन ठेकेदार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.