New Ad

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

0

 

जिलाधिकारी  : रवीन्द्र कुमार ने बुधावार को देर शाम एल-1 अस्पताल बिछिया (सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र) का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान डाक्टर्स व स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश इस अवसर पर सभी डाॅक्टर स्टाॅफ उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी को बताया गया कि राउन्डवार सभी चिकित्सक प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं निरीक्षण के समय खाने की गुणवत्ता अच्छी पायी गई जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली,उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय के अन्दर व बाहर साफ-सफाई की जाये,परिसर में किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिये,

कही भी पानी जमा न होने दे मरीजों की चादर बिस्तर प्रतिदिन बदले जायें मरीजों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिये यदि कोई समस्या आती हो तो उसे तत्काल निस्ताति किया जाये उन्होंने कहा कि यह समय संक्रमण का है मच्छरों से भी बचाव के पूरे उपाय किये जाये ताकि डेगू, मलेरिया से लोगो को बचाया जा सके जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित भर्ती मरीजों को दिये जा रहे उपचार,भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि का नियमितरूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.