New Ad

आगरा में कोरोना से हो रहीं मौतों पर गंभीर नहीं है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

0

लखनऊ :आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर एक अखबार छपी खबर के बाद से कांग्रेस प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव ने जहां सरकार पर आगरा का सच छिपाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी मंगलवार को बयान जारी कर सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता ने कहा, आगरा मॉडल का ढिंढोरा पीटने वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार कोरोना महामारी के आंकड़े का सच छुपा रही है। जबकि आगरा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसके पहले भी आगरा के महापौर नवीन जैन ने 21 अप्रैल को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना की थी कि आगरा को बुहान बनने से बचा लीजिए।

लल्लू ने कहा, इसके पहले आगरा जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर का दिल दहला देने वाला एक अमानवीय वीडियो सामने आया था। जिसमें कोरोना मरीजों को पानी की बोतल और बिस्कुट फेंका जा रहा था। इलाज की व्यवस्था बदतर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, जनता की कठिनाईयों को नजरअंदाज करना यूपी सरकार की आदत सी बन चुकी है। आगरा में संक्रमण से हो रही लगातार मृत्यु पर सरकार तनिक भी गंभीर नहीं है। यह सोच जनता विरोधी नीति को दर्शाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.